वाराणसी : शिक्षक से 40 लाख रुपये की साइबर ठगी, फर्जी निवेश का झांसा देकर खाते से उड़ाई रकम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साइबर अपराधियों ने एक शिक्षक को निवेश के नाम पर झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित शिक्षक ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ठगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पीड़ित शिक्षक को कुछ समय पहले एक फर्जी लिंक और मोबाइल एप के माध्यम से संपर्क किया गया। ठगों ने खुद को निवेश सलाहकार बताते हुए शेयर और अन्य योजनाओं में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया। शुरुआत में शिक्षक से छोटी रकम निवेश कराई गई, जिस पर उन्हें कुछ लाभ दिखाया गया, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हो गया।

इसके बाद ठगों ने अलग-अलग बहानों से शिक्षक से बड़ी रकम जमा करानी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, 22 से 29 दिसंबर के बीच विभिन्न तिथियों में कुल 40 लाख रुपये उनके बैंक खाते से निकाल लिए गए। जब शिक्षक ने अपने निवेश की स्थिति जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की तो ठगों के मोबाइल नंबर बंद मिलने लगे और एप भी काम करना बंद हो गया।

अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित शिक्षक ने मामले की सूचना साइबर क्राइम थाना को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बैंक खातों, मोबाइल नंबरों व डिजिटल लेन-देन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या एप के माध्यम से निवेश न करें। अधिक मुनाफे के लालच में आकर अपनी निजी जानकारी, ओटीपी या बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें।

Share this story