वाराणसी : पार्किंग विवाद में शिक्षक की रॉड से मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित अपार्टमेंट में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद में युवक ने रॉड से मारकर शिक्षक की हत्या कर दी। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस साक्ष्यों को खंगाल रही है। वहीं तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कबीर नगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48 वर्ष) एवं आदर्श रहते थे। दोनों में गाड़ी पार्किंग को लेकर हमेशा विवाद होता था। गुरुवार देर रात गाड़ी पार्किंग को लेकर फिर एक बार दोनों में आपसी बहस हुई। आरोपी ने शिक्षक को बेहरमी से रॉड से प्रहार कर एवं ईट से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर दबिश दी। देर रात तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि घटना के विषय में जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

