वाराणसी : क्राइम कंट्रोल के लिए टारगेट फिक्स, लापरवाह पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, डीसीपी करेंगे कार्रवाई
- सीपी मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग क्राइम कंट्रोल और व्यवस्था की समीक्षा की
- बोले, डीसीपी खुद को समझें पुलिस कप्तान, लापरवाह पुलिसवालों पर करें कार्रवाई
- अगस्त माह में क्राइम कंट्रोल के लिए सभी डीसीपी को दिये गए हैं टारगेट
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों संग मीटिंग कर शहर में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डीसीपी को उनके दायित्वों व अधिकारों की याद दिलाई। निर्देश दिया कि लापरवाही पुलिसकर्मियों पर खुलकर कार्रवाई करें। हर हाल में टारगेट ओरिएंटेड पुलिसिंग सुनिश्चित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी डीसीपी खुद को पुलिस कप्तान समझते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। नए आदेश के तहत डीसीपी को अपने-अपने जोन में कार्यरत सभी कर्मचारियों (थाना प्रभारी को छोड़कर) को निलंबित करने, लाइन हाजिर करने, जांच और दंडित करने की छूट प्रदान की गई है। ऐसे में टारगेट ओरिएंटेड पुलिसिंग सुनिश्चित की जाए। चिह्नित अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ गुंडा एक्ट/गैंगस्टर और एचएस की कार्रवाई करें। माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाए।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करें। पुलिसकर्मियों को नियमित ब्रीफिंग कर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएं। सावन मास में कांवड़िया मार्ग पर सतत निगरानी की जाए। यह सुनिश्चित करें कि उस मार्ग पर वाहनों का आवागमन न होने पाए। उन्होंने कहा कि हर जोन में डीसीपी को अगस्त माह के लिए 75 एसआर केसेज (हत्या, दुष्कर्म, दहेज हत्या, गैंगस्टर) मामलों के निस्तारण और खुलासा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा चिह्नित अपराधियों के खिलाफ 2 एनएसए, 21 गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए 60 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। शहर में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम को लागू कर कड़ाई के साथ इसका पालन कराया जाए, ताकि जाम की समस्या न पैदा होने पाए। सुगम यातायात में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए वीडीए और नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।