वाराणसी : स्वामी विवेकानंद स्मृति स्थल का 25 करोड़ से होगा विकास

नले
WhatsApp Channel Join Now

- पहले चरण में एक करोड़ रुपये से कराया जाएगा निर्माण कार्य
- ध्यान केंद्र, मेमोरियल हाल समेत अन्य भवनों का होगा निर्माण 
- राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से 50 लाख देने की घोषणा की

वाराणसी। एलटी कालेज परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मृति स्थल 25 करोड़ रुपये से विकास कराया जाएगा। बिना हेरिटेज को नुकसान पहुंचाए तीन चरणों में विकास कार्य कराए जाएंगे। यहां ध्यान केंद्र, मेमोरियल हाल आदि बनवाया जाएगा। यूपी सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शुक्रवार को एलटी कालेज परिसर का निरीक्षण किया। निर्माण के लिए संस्कृति विभाग को वृहद डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्यमंत्री ने पहले चरण में एक करोड़ की लागत से होने वाले कार्य के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। यहां पर पहले चरण में ध्यान केंद्र, मेमोरियल हाल आदि बनाए जाएंगे। यह भूमि शिक्षा विभाग के अधीन है, इसको संस्कृति विभाग को स्थानांतरित किए जाने हेतु मंत्री ने शासन को पत्र लिखे जाने हेतु भी अधिकारियो को निर्देशित किया।

एलटी कॉलेज परिसर मे स्थित गोपाल लाल विला में ही स्वामी विवेकानंद के अस्वस्थ होने पर 39 दिनों तक प्रवास किया था। इस दौरान संस्कृति अधिकारी सुभाष यादव, पर्यटन विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story