वाराणसी : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोट के 20 निशान, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ क्षेत्र के परशुरामपुर बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के शरीर पर चोट के करीब 20 निशान पाए गए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान आदित्य गोस्वामी (27) गांजा और शराब का अत्यधिक सेवन करता था। परिजनों पर हमले कर चुका था। ऐसे में परिजनों ने उसे एक सप्ताह पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि केंद्र में आदित्य के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जब परिजन केंद्र पहुंचे तो आदित्य का शव चोटों से भरा मिला।

परिजनों के अनुसार आदित्य के सिर, आंख, हाथ, पैर, पेट और पीठ पर गंभीर चोटों के निशान थे। शरीर पर कुल 20 से अधिक चोटें पाई गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नशा मुक्ति केंद्र की काउंसलर पूजा मौर्य ने पुलिस को बताया कि आदित्य ने 29 दिसंबर को छत से भागने का प्रयास किया था। इसी दौरान वह फिसल गया और उसे चोटें आईं। काउंसलर के अनुसार आदित्य को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजन इस दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं और इसे हत्या बता रहे हैं।

आदित्य शिवपुर के मीरापुर बसही निवासी अशोक पुरम कॉलोनी का निवासी था। मां चंदौली में शिक्षिका हैं और पिता सैनिक कल्याण विभाग में क्लर्क हैं। परिजनों का कहना है कि आदित्य को नशे की समस्या के चलते 27 दिसंबर को सारनाथ के उक्त नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सहित संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सारनाथ पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और केंद्र से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Share this story