वाराणसी :  फर्जी आधार कार्ड और काजगात बनवाकर बन गए जमानतदार, पुलिस सत्यापन में सामने आया फर्जीवाड़ा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पैसे के लालच में फर्जी आधार कार्ड और कागजात बनवाकर जमानतदार बन गए। पुलिस के सत्यापन में फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद लोहता पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपितों को धमरिया केराकतपुर से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

थाना लोहता पर नियु्क्त एसआई अनुज शुक्ला ने प्रार्थना पत्र दिया था कि मु.अ.सं. 20/2022 धारा- 120बी, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. व 66 आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित भारद्वाज के जमानतदार (1) इकबाल पुत्र एजाज अहमद व (2) अब्दुल इस्लाम पुत्र असफाक अहमद के सत्यापन की कार्रवाई की गई। जांच में दोनों ही जमानतदारों का नाम पता फर्जी पाया गया। शपथ पत्र पर अंकित व संलग्न आधार कार्ड में अंकित नाम-पता सकूनत तसदीक नहीं हुआ तथा दस्तावेजों की जांच स्पष्ट हुआ कि एक ही आधार नंबर पर दो नाम पते अंकित हैं तथा फोटो में भिन्नता है अर्थात आधार कार्ड में कूटरचना कर छेड़छाड़ की गयी है। इसकी पुष्टि सकील अहमद व अली हुसैन के परिजनों तथा पड़ोसियों आदि ने भी किया है। 

उन्होंने बताया कि जांच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि शकील अहमद व अली हुसैन उपरोक्त को जिला कारागार वाराणसी में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अंकित भारद्वाज के कहने पर शकील अहमद व अली हुसैन के पड़ोसी सुहेल पुत्र इकबाल निवासी धमरिया केराकतपुर चन्दापुर थाना लोहता वाराणसी ने दोनों लोगों को कचहरी वाराणसी ले जाकर इनके आधार कार्ड लेकर फोटो खिंचवाते हुए अन्य औपचारिकताएं पूरी की तथा शकील अहमद व अली हुसैन उपरोक्त को अंकित भारद्वाज द्वारा व्यवस्था किए गए रुपयों में से 25-25 हजार रुपये देने का वादा किया था। यह बताया था कि आप लोगों के फंसने का कोई चांस नहीं रहेगा। पुलिस मामले के बारे में पता नहीं लगा पाएगी तथा अभियुक्त अंकित भारद्वाज की रिहाई होने पर (जेल से बाहर आने पर) 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों धमरिया केराकतपुर गांव निवासी सकील अहमद पुत्र स्व. नसीर अहमद और अली हुसैन पुत्र जैनुल आबिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में लोहता एसओ प्रवीन कुमार, एसआई धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार सिंह और अजय राय शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story