वाराणसी : गर्मी में चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी सहूलियत

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल की ओर से गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट और गुवाहाटी-श्रीगंगानगर के बीच चलेंगी और पूर्व निर्धारित तिथियों पर सीमित फेरों में संचालित होंगी। ट्रेनों के परिचालन की जानकारी अशोक कुमार ने दी है।
05742/05741 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी
यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 18 मई से 29 जून, 2025 तक न्यू जलपाईगुड़ी से प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। वापसी यात्रा 19 मई से 30 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को अयोध्या कैंट से होगी। ट्रेन कुल 7 फेरों में संचालित की जाएगी और इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 साधारण द्वितीय श्रेणी, एक जनरेटर सह लगेज यान और एक एलएसएलआरडी कोच शामिल हैं। न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन दोपहर 13:40 बजे प्रस्थान कर कटिहार, छपरा, सीवान, देवरिया होते हुए अयोध्या कैंट अगले दिन सुबह 09:30 बजे पहुँचेगी। वहीं, वापसी में अयोध्या कैंट से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर गोरखपुर, छपरा, कटिहार आदि स्टेशनों से होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी अगले दिन सुबह 09:30 बजे पहुंचेगी।
05636/05635 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर विशेष गाड़ी
दूसरी विशेष ट्रेन गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए 21 मई से 25 जून, 2025 तक हर बुधवार को चलेगी। वापसी यात्रा श्रीगंगानगर से 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को की जाएगी। कुल 6 फेरों में चलने वाली इस ट्रेन में 18 शयनयान (स्लीपर) और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। गुवाहाटी से शाम 18:15 बजे चलकर यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, छपरा, देवरिया, लखनऊ, जयपुर, सीकर, चूरू होते हुए चौथे दिन सुबह 03:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगी। वापसी यात्रा श्रीगंगानगर से दोपहर 13:20 बजे शुरू होकर मथुरा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, गोरखपुर होते हुए चौथे दिन गुवाहाटी 00:25 बजे पहुंचेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के संचालन का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और भीड़ को नियंत्रित करना है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा की योजना समय से बनाएं और टिकट आरक्षण पूर्व में कराएं।