वाराणसी : जर्मन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगी जर्मनी में नौकरी, बीएचयू में चल रहा कैंपस प्लेसमेंट

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में जर्मन भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को जर्मनी में नौकरी मिलेगी। उन्हें होटल, अस्पताल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में करने का मौका मिलेगा। जर्मन मैकडॉनल्ड्स के फ्रेंचाइजी ने ऑफर दिया। वहीं बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी चल रही है। सभी विभागों के छात्रों का चयन नौकरियों के लिए हो रहा है। 

बीएचयू में जर्मन भाषा सीखने वाले छात्रों को जर्मनी में होटल, अस्पताल, और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब के अवसर मिलेंगे। जर्मन मैकडॉनल्ड्स के फ्रेंचाइजी डॉ. जोसेफ नौयमायर ने बताया कि ए-2 स्तर पर पार्ट टाइम और बी-1/बी-2 स्तर पर फुल टाइम जॉब की योग्यता चाहिए। छात्रों को जॉब से पहले पेड ट्रेनिंग और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। जर्मनी में स्किल्ड युवाओं की भारी मांग है। फुल टाइम जाब के लिए अभ्यर्थियों का पहले इंटरव्यू होगा। उसके बाद उनका प्लेसमेंट किया जाएगा। 

बीएचयू के विभिन्न विभागों में पढ़ाई करने वाले छात्रों का प्लेसमेंट हाइब्रिड मोड यानी कि आफलाइन और आनलाइन दोनों तरीकों से किया जाएगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर डा. उमेश सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया की शुरुआत अक्टूबर में ही हो चुकी थी। अब इसमें तेजी आ रही है। कैंपस प्लेसमेंट में बीएचयू के हर विभाग के छात्रों का चयन हुआ था। इसमें बीएड, आर्ट सोशल साइंस, विज्ञान और गणित के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Share this story