वाराणसी : काशी विद्यापीठ में छात्रों का धरना, बोले, परिसर में बढ़ रहीं आपराधिक गतिविधियां, कुलानुशासक के इस्तीफे की मांग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावासों में बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी के विरोध में छात्रों ने बुधवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। छात्र नेता जतीन पटेल और रविंद्र पटेल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन, विशेषकर कुलानुशासक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। छात्रों ने कुलानुशासक के इस्तीफे की मांग की। 

vns

छात्रों का कहना रहा कि पिछले कई महीनों से छात्रावासों में बाहरी लोगों का आना-जाना लगातार बढ़ा है और अपराधी किस्म के लोग छात्रावासों में असलहा व नशीला सामान छिपा रहे हैं। इससे विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई करने वाले छात्रों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। छात्रों का आरोप है कि बाहरी तत्वों की गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद कुलानुशासक मामले में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं और मौन साधे हुए हैं।

इसी मुद्दे को लेकर छात्र नेताओं ने छात्रावासों की तत्काल तलाशी की मांग करते हुए कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि कुलानुशासक की लापरवाही के चलते परिसर असुरक्षित हो गया है, इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन में जतीन पटेल, रविंद्र पटेल, गौतम शर्मा, विनोद यादव, सचिन, आदर्श सोनकर सहित कई छात्र मौजूद रहे।

Share this story