वाराणसी : परीक्षा से पहले सिलेबस में बदलाव से भड़के काशी इंस्टीट्यूट के छात्र, धरने पर बैठे, कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी इंस्टीट्यूट कॉलेज में शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से ठीक पहले कॉलेज प्रशासन ने अचानक सिलेबस बदल दिया, जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है। छात्रों ने कहा कि पूरे सत्र में एक अलग पाठ्यक्रम पढ़ाया गया, लेकिन परीक्षा से कुछ दिन पहले नया सिलेबस जारी कर दिया गया, जिससे उन्हें मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने में जुटी रही। 

123

छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले में कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, तो उनकी बात को न केवल अनसुना कर दिया गया बल्कि धमकी दी गई। छात्रों ने कहा कि वे लगातार अपनी समस्याओं को शांतिपूर्वक रखने की कोशिश कर रहे थे, परंतु समाधान न मिलने के कारण उन्हें धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा।

123

स्थिति बिगड़ते देख कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल न होते देख छात्रों का आक्रोश और बढ़ता गया। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया।

Share this story