वाराणसी: भारी फोर्स की मौजूदगी में छात्र का हुआ अन्तिम संस्कार, गांव में दूसरे दिन भी पसरा मातम, नहीं जले चूल्हे, एक दिन पहले कुएं में मिली थी लाश
इधर इकलौते पुत्र को खोने के बाद माता मीरा देवी बार बार अपने बेटे को याद कर के रोती और विलखती रही। इस दु:खद घटना से पिता मुकेश प्रजापति सदमे में है… आज भी किसी के घर चूल्हे नहीं जले हैं। मृतक छात्रा के पिता मुकेश प्रजापति ने इकलौती पुत्र के खोने के बाद पुलिस प्रशासन से न्यायिक जांच की मांग कर रहे है। इधर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव निवासी शनि कुमार प्रजापति (15 वर्ष) का एकलौता पुत्र बीते गुरुवार से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। काफी तलाशने के बाद मृतक छात्र के पिता मिर्जामुराद थाने पहुंच अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। शनिवार की सुबह स्थानीय गांव निवासी बनारसी गुप्ता के घर के सामने कुएं से उक्त छात्र का शव पाया गया। ग्रामीणों को सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीम के घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुएं से छात्र का शव बाहर निकाला गया।
मौके पर फॉरेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वाड मौके का परीक्षण किया। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मिर्जामुराद थाना प्रभारी त्रिपाठी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थी।

