वाराणसी : SIR में लापरवाही पर सख्ती, 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति की नोटिस

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है। यह कार्रवाई सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इसके बावजूद कुछ बीएलओ और उनसे संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्य में अपेक्षित रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे मतदाता सूची के अद्यतन और सत्यापन का कार्य प्रभावित हो रहा है, जो निर्वाचन प्रक्रिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद कुछ कर्मियों द्वारा शिथिलता बरती जा रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है।

नोटिस में संबंधित को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिनों के भीतर एसआईआर कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होती है, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

अनिता प्रजापति, सुमन श्रीवास्तव, वंदना साहनी, छाया सिन्हा, रूपा देवी, माधुरी मौर्या, सीमा देवी, सविता देवी, ओमलता सिंह, शिल्पी विश्वकर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुनीता देवी, रीना खरे, कुसुम कुमारी, शशिकला भारती, अनिता सेठ और उषा देवी को नोटिस भेजी गई है।

Share this story