वाराणसी : नाइट मार्केट से विस्थापित पटरी व्यापारियों को वेंडिंग जोन में मिलेगी जगह, नगर आयुक्त ने दिलाया भरोसा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने छोटे दुकानदारों के लिए बनाए गए नाइट मार्केट को नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलाकर हटाए जाने  से विस्थापित व्यापारियों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि विस्थापित पटरी व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थान दिलाया जाएगा। 

नले

नगर आयुक्त ने बताया कि “नाइट मार्केट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। वहां अब किसी प्रकार की वेंडिंग गतिविधि नहीं होने दी जाएगी, जिससे यातायात और पैदल चलने वालों को कोई असुविधा न हो। उस स्थान का सुंदरीकरण किया जाएगा, जहां पाथवे पर चलने और बैठने की व्यवस्था की जाएगी।”

नले

उन्होंने यह भी बताया कि नाइट मार्केट से हटाए गए रेडी-पटरी वालों के लिए एक समिति गठित की गई है, जो वेंडिंग जोन चिह्नित कर वहां स्थापित कराया जाएगा। वहीं, नाइट मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारी गौरव जायसवाल ने बताया कि, “हम लोगों की रातोंरात दुकानें तोड़ दी गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। हमारे पास पांच साल का वैध एग्रीमेंट था और हमने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत श्रेया कंपनी को लाखों रुपये डोनेशन के रूप में दिए थे।” व्यापारियों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

Share this story