वाराणसी :  लाट भैरव मंदिर में आरती के दौरान पुजारी पर फेंके पत्थर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लाट भैरव मंदिर में रविवार की रात आरती के दौरान पुजारी शिवम त्रिपाठी पर कई पत्थर फेंके गए। इससे पुजारी को चोट लगी है। घटना की जानकारी के बाद कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। 

पुजारी ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार की रात्रि बाबा लाट भैरव की आरती कर रहे थे। रात लगभग पौने आठ बजे भैरवी कूप के पास पहुंचे तो पश्चिम दिशा में स्थित रेलवे लाइन की ओर से कई पत्थर उनकी ओर से हमले के उद्देश्य से फेंके गए। पत्थर लगने के बाद जब वह जमीन पर गिर पड़े तो भी पत्थर फेंके गए। 

घटना की सूचना के बाद डीसीपी आरएस गौतम और आदमपुर एसओ अजीत कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर समिति के लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। बताया कि पुजारी की तहरीर पर आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आदमपुर थानाध्यक्ष को कहा गया है कि जल्द घटना का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story