वाराणसी :  चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल में स्टेट हैंडलूम एक्सपो, कई जिलों के बुनकरों ने लगाया स्टाल, ग्राहकों को सीधे बेचेंगे उत्पाद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास आयुक्त (हथकरघा ) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार से प्रायोजित एवं आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उत्तर प्रदेश कानपुर की ओर से सोमवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल परिसर के अर्बन हाट में स्टेट हैण्डलूम एक्सपो "हथकरघा वाराणसी" का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उत्पादनकर्ता अब सीधे ग्राहकों से संपर्क कर अपने उत्पाद की बिक्री करेंगे। 

vns

राज्यमंत्री ने कहा कि हथकरघा उद्योग एवं बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विशिष्ट कलात्मक हथकरघा उत्पादों के विपणन एवं प्रचार प्रसार के लिए स्टेट हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बुनकरों के बनाए वस्त्रों को जनमानस में प्रचार-प्रसार करने तथा बुनकरों के उत्पादों की विपणन व्यवस्था हेतु बाजार उपलब्ध कराना है। इस स्टेट हैण्डलूम एक्सपो हथकरघा" में सस्ते दर पर बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्र उपलब्ध हैं, क्योकि उत्पादनकर्ता सीधे ग्राहकों के सम्पर्क में आकर अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे।
vns  


प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के उत्पादों को एक मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद वाराणसी में आयोजित इस एक्सपो का उल्लेख करते हुए सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग वाराणसी परिक्षेत्र अरूण कुमार कुरील ने एक्सपो से होने वाले लाभ के बारे में बताया।  कहा कि प्रदर्शनी से ग्राहकों के साथ-साथ बुनकरों को भी लाभ होगा, क्योंकि ग्राहकों से बुनकरों को डिजाइन एवं रंगों के बारे में जो नए विचार आएंगे। उन्हें अपने रंगों एवं डिजाइन में परिवर्तन कर बाजार की मांग के अनुरूप वस्त्र उत्पादन में उससे मदद मिलेगी। बुनकरों में सेल्समैनशिप का विकास होगा। 

vns

एक्सपों के अन्तर्गत कुल 60 स्टालों का निर्माण कराकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं प्रदेश समितियों/संस्थाओं को स्टेट हैण्डलूम एक्सपों में निःशुल्क स्टॉल आवंटित किया गया है। इन स्टालों में 20 प्रतिशत (12 स्टाल) हैण्डीकापट के कामगारों को भी निःशुल्क आवंटित किया गया है। एक्सपों में बुनकर सेवा केन्द्र की थीम पैवेलियन एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के प्रचार प्रसार हेतु स्टाल लगाए गए हैं। स्टेट हैण्डलूम एक्सपो 28 जनवरी तक दिन में 12.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खुला रहेगा। इसमें प्रवेश निःशुल्क है।

कई जनपदों के बुनकरों ने लगाया स्टाल 
एक्सपो में गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, रामपुर, मुरादाबाद, मेंरठ, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चन्दौली, झांसी, बरेली, लखनऊ आदि जिलों के बुनकरों ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए हैं। उद्घाटन के मौके पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मण्डल तथा उप निदेशक, बुनकर सेवा केन्द्र, चौकाघाट, वाराणसी के साथ हथकरघा विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय बुनकरों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story