वाराणसी :  तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम 

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां थाना के अखरी बाईपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। 

नुआंव गांव निवासी हंसराज राजभर शुक्रवार को साइकिल से कहीं जा रहे थे। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। हाईवे पर ट्रकों की कतार लग गई। ग्रामीणों का आरोप रहा कि घटना के बाद पुलिस ने ट्रक समेत चालक को भगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। हंसराज को पांच पुत्रियां और एक पुत्र है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story