वाराणसी: पूर्व बीजेपी विधायक श्यामदेव राय चौधरी के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

shyam dev rai chaudhary
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर दक्षिणी भाजपा के टिकट पर सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इसकी अटकलें राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर तेज हैं। 

दरअसल, पूर्व बीजेपी विधायक श्याम देव राय चौधरी से नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उनके गोदौलिया स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। जहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। 

श्यामदेव राय चौधरी ने गर्मजोशी के साथ माता प्रसाद पांडेय का स्वागत किया। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक कई मुद्दों पर वार्ता चली। नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। 

दोनों नेताओं की आपस में किन-किन् बातों पर चर्चा हुई, यह बात आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद से ही श्याम देव राय चौधरी भाजपा में गुटबाजी से नाराज चल रहे हैं। इसी के चलते उनकी सपा से नजदीकियां बढ़ रही हैं। हालांकि भाजपा के किसी भी नेता का इस मामले में बयान सामने नहीं आया है। वहीँ कुछ नेता इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बता रहे हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story