वाराणसी :  विशेष सचिव ने गेहूं क्रय की जानी प्रगति, मोबाइल क्रय केंद्र से घर-घर जाकर खरीद का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- बोले, बिचौलियों के माध्यम से दूसरे प्रदेशों में न भेजा जाए गेहूं
- क्रय केंद्रों पर रहे मुकम्मल व्यवस्था, खरीद में लाएं तेजी
- वर्तमान में मंडल में संचालित हैं 359 गेहूं क्रय केन्द्र 

वाराणसी। विशेष सचिव, राजस्व विभाग व  नोडल अधिकारी, वाराणसी मण्डल प्रेम प्रकाश सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस में मण्डल में गेहूं क्रय की समीक्षा की। उन्होंने क्रय केंद्रों की संख्या, खरीद की स्थिति आदि के बाबत अधिकारियों से जानकारी ली। मोबाइल क्रय केंद्र के जरिये घर-घर जाकर किसानों का गेहूं खरीदने और क्रय प्रक्रिया की सतत निगरानी का निर्देश दिया। हिदायत दी कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिचौलियों के जरिये गेहूं दूसरे प्रांतों में न भेजा जाए। 

मण्डल में अभी तक शासन से प्रस्तावित 338 क्रय केन्द्रों के सापेक्ष 359 क्रय केन्द्र खोले गए हैं। अभी तक 504 किसानों से 2388.22 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। वहीं 226.28 लाख का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। विशेष सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त क्रय केन्द्रों पर आवश्यक समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करते गेहूं क्रय किया जाए। इस दौरान किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से घर-घर जाकर गेहूं खरीद में प्रगति लाएं। कृषकों को निर्धारित समयावधि 48 घण्टे में भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जनपदों में सभी एजेन्सियों के सभी क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ करा दिया जाए एवं जनपद में प्राइवेट व्यापारी/ एलट्रेडर्स की ओर से किए जा रहे गेहूं खरीद की सतत् निगरानी की जाए। 

जिला खाद्य विपणन अधिकारी, चन्दौली एवं गाजीपुर को निर्देश दिए कि बिचौलियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों में गेहूं का संचरण न हो सके। जिला प्रशासन के सहयोग के टीम गठित कराकर सतत् निगरानी करायी जाए। मण्डल में कुल 13947 किसानों ने पंजीकरण कराया है। सभी को निर्देश दिए गए कि किसानों के पंजीकरण का सत्यापन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराएं। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। नोडल अधिकारी ने जनपद वाराणसी में गेहूं के भण्डारण के लिए भारतीय खाद्य निगम के पहड़िया डिपो का निरीक्षण किया। इसके अलावा विपणन शाखा के गेहूं क्रय केन्द्र चिरईगॉव, पीसीएफ का जाल्हूपुर एवं भाखानि के पहड़िया मण्डी का निरीक्षण किया गया। 


कृषक नागेशवर दयाल ग्राम रामचन्दीपुर, सोहन यादव ग्राम मिश्रीरपुर, हंसराज ग्राम प्रेमनगर गौरा आदि किसानों से वार्ता की। उनसे और सरकारी कय केन्द्र पर गेहॅू विक्रय हेतु अपील की गयी। कृषकों को बताया गया कि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुन्तल के अतिरिक्त 20 रुपये उतराई/छनाई के मिलेंगे। किसानो की सुविधा के लिए मोबाइल कय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को गेहूं की उपज का मूल्य उनके बैंक खाते में 48 घण्टे में कर दिया जाएगा। 

vns

विशेष सचिव ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि क्रय केन्द्र पर गेहूं की सफाई हेतु विनोइंग फैन, दो जाली का छलना, नमी मापक यंत्र एवं पावर डस्टर, कृषकों के बैठने हेतु छायादार स्थान, पीने हेतु पानी, पार्किग आदि की समुचित व्यवस्था निरन्तर बनी रहे। किसानों से व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुये अधिक से अधिक गेहूं की खरीद करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story