वाराणसी : पीएमश्री विद्यालयों की बदलेगी सूरत, कराए जाएंगे कई कार्य, विशेष बजट जारी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएमश्री विद्यालयों की सूरत जल्द बदलने वाली है। स्कूलों में बिजली, शौचालय समेत मूलभूत सुविधा का विकास किया जाएगा। इसके लिए विशेष बजट को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही शासन स्तर से दो करोड़ रुपये धनराशि मिलने की उम्मीद है। इसके बाद धनराशि स्कूलों को आवंटित की जाएगी। 

वाराणसी में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के 11 पीएमश्री विद्यालयों के लिए विशेष बजट जारी किया गया है। विद्यालयों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें 100 से कम और 250 से अधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को 75 हजार, 250 से अधिक और एक हजार से कम बच्चे वाले स्कूल को एक लाख रुपये जारी होगा। वहीं एक हजार से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को डेढ़ लाख रुपये मिलेगा। 

धनराशि से स्कूलों में छोटी मरम्मत, बिजली, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। जिले में पीएमश्री योजना के लिए 8 प्राथमिक व 3 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को चुना गया है। इनमें शहरी इलाके के 4 व ग्रामीण इलाके के 7 विद्यालय शामिल हैं। योजना के अनुसार स्कूलों में नई कक्षाओं के साथ ही कंप्यूटर लैब, विज्ञान के विभिन्न विषयों की लैब, कौशल विकास योजनाओं के लिए भी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होंगे। स्कूलों में बाल वाटिका व लाइब्रेरी भी बनेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story