वाराणसी: रेल अपराध रोकने के लिए एसपी रेलवे ने मलिन बस्तियों में सर्च अभियान, महाकुंभ 2024 की तैयारियों पर दिया जोर, बिहार जाने वाली ट्रेनों पर पैनी नजर

railway
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित मलिन बस्तियों में सर्च अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में संदिग्ध लोगों की पहचान जिला प्रशासन की सहायता से की जाएगी। जीआरपी प्रयागराज अनुभाग के एसपी अभिषेक यादव ने शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2024 के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं और फोर्स की क्षमता बढ़ाने पर विचार हो रहा है। 

railway

एसपी ने कहा कि ट्रेन को तस्करी के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। जीआरपी के जवान रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की कई चरणों में जांच करते हैं, खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कानपुर में रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक मिलने के बाद सभी जीआरपी थानों को एडवाइजरी जारी की गई है, और आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। 

railway

उन्होंने दिलदार नगर क्षेत्र में आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में गाजीपुर पुलिस द्वारा पहले ही केस दर्ज किए जाने की जानकारी दी। इसके पूर्व एसपी अभिषेक यादव ने कैंट स्टेशन स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीआरपी अधिकारियों के साथ समीक्षा की और फिर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। 

railway

निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जीआरपी थाने में सिपाहियों को ब्रीफ किया, प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और यात्री हाल में लगेज स्कैनर की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह, इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह, मुगलसराय और जौनपुर जीआरपी के निरीक्षक और उपनिरीक्षक भी मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story