वाराणसी : साउथ की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी पहुंची काशी, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देख हुईं मंत्रमुग्ध 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी रविवार को परिवार संग वाराणसी पहुंची। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में भाग लिया। वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन-अर्चन करते हुए उन्होंने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया। आरती के दौरान साई पल्लवी कभी ताली बजाती तो कभी मां गंगा को नमन करती नजर आईं।

vns

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने साई पल्लवी और उनकी मां का अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर स्वागत किया। आरती के बाद अभिनेत्री ने गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में लिखा, "आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर का आभास हुआ। यह अनुभव मेरे जीवन का यादगार लम्हा रहेगा।"

vns

आरती के दौरान घाट पर मौजूद श्रद्धालु और पर्यटकों ने साई पल्लवी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक दशाश्वमेध घाट पर रुककर उन्होंने मां गंगा की दिव्यता का आनंद लिया। साई पल्लवी का यह धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव न केवल उनके लिए बल्कि घाट पर मौजूद सभी भक्तों के लिए भी खास रहा। मां गंगा की आरती की दिव्यता ने अभिनेत्री को मंत्रमुग्ध कर दिया और काशी के इस पावन अनुभव को उन्होंने अपने हृदय में सहेज लिया।

vns

Share this story