वाराणसी : जहां पिता की हुई थी हत्या, उसके पास ही बेटे को मारी गई गोली, पाल व यादव बिरादरी के बीच था विवाद
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना के जलालीपट्टी निवासी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। हिस्ट्रीशीटर को जहां गोली मारी गई उससे मात्र 50-60 मीटर दूरी पर ही उसके पिता रामआशीष यादव की 10 साल पहले लाठी-डंडे व सरिया से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई थी। क्रिकेट खेलने के विवाद में पिता की हत्या हुई थी। स्थानीय लोगों की मानें तो यादव व पाल बिरादरी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। बहरहाल, पुलिस सभी एंगल की जांच कर रही है।
सिर व सीने में मारी गोली
सोनू यादव की हत्या करने आए बदमाश पेशेवर थे। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर की रेकी की थी और उसकी हर शाम शराब पीने की आदत के बारे में जानते थे। इसलिए उसकी टाइमिंग के अनुसार पहले से ही घात लगाकर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सोनू वहां पहुंचा, बदमाशों ने फायर झोंक दिया। फायरिंग होते ही सोनू घर की तरफ भागा, लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर उसे घेर लिया और माथे पर बीचोबीच और सीने पर दाएं तरफ दो गोलियां मारी। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने प्रतिबंधित 9 एमएम की पिस्टल से हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी। 5 राउंड फायरिंग हुई थी।
हाल के दिनों में नहीं दर्ज हुआ कोई मुकदमा
सोनू यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में वर्ष 2015 में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद लूट, हत्या का प्रयास सहित अन्य आरोपों में वर्ष 2017 में ही छह मुकदमे दर्ज किए गए। यह सभी मुकदमे मंडुवाडीह व लंका थाने में दर्ज हैं। पुलिस डोजियर के अनुसार हाल के दिनों में उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।