वाराणसी : लवर के साथ मां को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बेटा, हत्या कर शव झाड़ियों में फेका, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी को रामनगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी फैजान के बालक की मां के साथ नारायज संबंध थे। बालक ने मां को आरोपी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। ऐसे में साजिश के तहत उसकी हत्याकर शव को आरोपी ने 52 बीघा झाड़ियों में फेंक दिया था। 

s

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि 11 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे 10 वर्षीय बालक खेलते हुए घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की तहरीर पर थाना रामनगर में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सदेह के आधार पर फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका मृतक की मां से अवैध संबंध था, जिसे बालक ने देख लिया था। समाज में बदनामी और राज खुलने के डर से उसने अपने साथी राशिद के साथ मिलकर बालक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को 52 बीघा मैदान की झाड़ियों में छिपा दिया। बालक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। मां अकेले रहती थी। 

लवर के साथ मां को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बेटा, हत्या कर शव झाड़ियों में फेका, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा 

पुलिस फैजान को घटनास्थल पर शव बरामदगी के लिए लेकर पहुंची, जहां उसने मौके से भागने के प्रयास में पुलिस का पिस्टल छीनकर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। घटनास्थल से बालक का शव बरामद कर एबीएस मेच्यूरिटी हाउस में सुरक्षित रखा गया। आरोपी को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। आरोपी फैजान रामनगर के 1/12 गोलाघाट का निवासी है। 

 

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार राय, जय प्रकाश सिंह, देवेंद्र गुप्ता, अमित शमा, हेड कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, महेंद्र कुमार पाल, कांस्टेबल प्रभाकर राव समेत थाना रामनगर पुलिस की टीम शामिल रही।

Share this story