वाराणसी : SOG – 2 टीम का एक्शन जारी, ऑनलाइन लॉटरी का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार
Aug 18, 2025, 10:00 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से गठित : SOG – 2 टीम का एक्शन लगातार जारी है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में SOG-2 टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी का भंडाफोड़ किया। टीम ने कांशीराम आवास के पीछे जंगलों में छापेमारी कर संचालक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से 5,731 नकद और पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें से एक मोबाइल में ‘लक्ष्मी’ नामक एप चालू हालत में मिला। यह पूरा जाल लक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से संचालित हो रहा था।
SOG-2 टीम लगातार ऐसे अवैध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

