वाराणसी : महमूरगंज में देह व्यापार के खिलाफ SOG-2 का बड़ा ऑपरेशन, 5 लड़कियां, 1 ग्राहक सहित 8 धराए

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर तुलसीपुर महमूरगंज में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 5 युवतियां, एक ग्राहक, संचालक और मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

https://youtu.be/M1nZ1dZGP_s

एसओजी को गोपनीय सूचना मिली कि तुलसीपुर स्थित मकान में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर उक्त मकान में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से पांच युवतियां, पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी ग्राहक साकिर हुसैन, संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही 14492 रुपये नकदी और 8 एंड्रायड मोबाइल बरामद की गई है। 

https://youtu.be/M1nZ1dZGP_s

एसीपी ने बताया कि अनैतिक कार्य में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं फील्ड यूनिट मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अनैतिक कार्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

SEX

Share this story