वाराणसी : स्मार्ट वाच से होगी सफाईकर्मियों की उपस्थिति की निगरानी, नहीं होगा मनमाना स्थानांतरण
- नगर में 49 नए सार्वजनिक शौचालय बनेगें, एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिए रहेगी आरक्षित
- जोनल सफाई से सम्बन्धित अधिकारियों के नाम और नंबर की कराई जाएगी वाल पेंटिंग्स
- नगर आयुक्त ने मीटिंग में सफाई व्यवस्था को बेहतरी की बनाई रणनीति
वाराणसी। स्मार्ट वाच से सफाईकर्मियों की उपस्थिति की निगरानी होगी। वहीं उनके मनमाने स्थानांतरण पर भी रोक लगेगी। नगर में 49 नए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। शौचालयों की एक सीट ट्रांस जेंडर के लिए आरक्षित रहेगी। जोनल सफाई से संबंधित अधिकारियों के नाम और नंबर की वाल पेंटिंग कराई जाएगी। नगर आयुक्त की मीटिंग में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की रणनीति तैयार की गई।
नगर निगम के सभी कर्मचारियों का आगामी माह से उपस्थिति कमांड सेन्टर से संचालित सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के पोर्टल पर करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके आधार पर ही उपस्थिति मान्य होगी। साथ ही किसी भी सफाई कर्मचारी का वार्डो में स्थानान्तरण या तैनाती की अनुमति अपर नगर आयुक्त के स्तर से लेनी होगी। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच देने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। इसके आधार पर वार्डो में तैनात सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच दी जाएगी, जो पूर्णतया जीपीएस आधार पर होगा। स्मार्ट वाच के आधार पर सफाई कर्मियों के तैनती स्थल का विवरण होगा, जिससे सफाई कर्मी की उपस्थिति एवं उनका लोकेशन प्रर्दशित होगा।
नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों का विवरण सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के पोर्टल पर माह जुलाई के अंत करने के निर्देश दिये गए। अगस्त माह की पहली तारीख से उपस्थिति का सत्यापन किया जाएगा। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि 49 नये बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों में एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिये बनाकर उसे आरक्षित किया जाय। यह कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ किया जाय। नगर आयुक्त ने खाली प्लाटों पर कूड़ा फेकने वालों एवं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन पर सूचना पट्ट लगाये की जानकारी मांगी, जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गयी।
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने एवं प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने यूरिनल की सफाई वाटर स्प्रीकंलर से कराने हेतु दिए। पूर्व के निर्देश के जानकारी मांगी। निर्देशित किया कि यूरिनल की सफाई की प्रगति प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए। विगत दिनों महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा स्वास्थ्य स्टोर के निरीक्षण में अनियमितता बरतने के आरोप में स्वास्थ्य स्टोर के लिपिक को चेतावनी जारी की। साथ ही रिकार्ड मेन्टेन करने को निर्देशित किया गया। कूड़ा घरों को समाप्त करने एवं कूड़ो के उठान एवं निष्पादन हेतु वाहनों की आवश्यकता की रिपोर्ट सात दिवस में प्रस्तुत करने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।