टाप-5 में वाराणसी स्मार्ट सिटी, कई परियोजनाएं पूरी, कोविड कमांड सेंटर को मिली सराहना 

vns

वाराणसी। स्मार्ट सिटी वाराणसी को देश के 12 स्मार्ट सिटी के आडिट में टाप-5 में जगह मिली है। क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया ने देश के एक दर्जन शहरों में आडिट कराया था। इसके आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। इससे पूर्व वाराणसी को छठवां स्थान मिला था। 

शहरों के चतुर्दिक विकास के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। हाल के वर्षों में वाराणसी में कई बड़ी परियोजनाएं पूरी हुई हैं। वहीं कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं। स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि कई परियोजनाओं का तेजी कार्य कराकर पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद रैंकिंग में और सुधार होगा। पहला स्थान हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। 

सीआईओ के अनुसार कोरोना काल में स्मार्ट सिटी ने कमांड सेंटर बनाया था। इससे कोविड की चुनौती में निबटने में मदद मिली है। इसकी सराहना पीएम मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की थी। उन्होंने नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की। बोले, जनभागीदारी व सहयोग के बगैर शहर को स्वच्छ रखना संभव नहीं है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story