वाराणसी : सुस्त थानेदारों की जाएगी थानेदारी, तैयार होगी नंबर आधारित रिपोर्ट, तेजतर्रार इंस्पेक्टर चलाएंगे थाना
वाराणसी। कामकाज में सुस्त थानेदारों की थानेदारी 15 दिनों बाद जानी तय है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थानेदारों के कामकाज की मानीटरिंग खुद शुरू कर दी है। सीपी थानों का निरीक्षण कर थानेदारों की कार्यप्रणाली की पड़ताल कर रहे हैं। थानेदारों की कामकाज के आधार पर नंबर आधारित रिपोर्ट तैयार होगी। कम नंबर वाले थानेदार हटाए जाएंगे। उनके स्थान पर तेजतर्रार व बेहतर कार्यक्षमता वाले थानेदारों को मौका दिया जाएगा।
सीपी के अनुसार थानों की सफाई, रजिस्टर व अभिलेखों के रखरखाव, अपराधियों पर कार्रवाई, लंबित प्रकरणों का निस्तारण, मुकदमों की विवेचना में गुणवत्ता और फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार थानेदार के कामकाज को आंकने के लिए आधार बनाए गए हैं। इसके अनुसार ही थानेदारों की नंबर आधारित रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
सीपी ने थानेदारों को निर्देशित किया है कि जो भी फरियादी थाने में अपनी समस्या लेकर आए, उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर शिकायत रजिस्टर में हर हाल में नोट करें। शातिर व अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने में सुस्ती न बरतें। महिला व पुरुष आरक्षी अपनी-अपनी बीट के अनुसार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। थानों में साइबर हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। थाना व चौकी प्रभारी लोगों से संवाद करें, ताकि पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।