वाराणसी: रोहनिया थाने का हिस्सा सिक्स लेन निर्माण में बाधा, जल्द होगी चहारदीवारी ध्वस्त, गिराया जाएगा थानाध्यक्ष का कमरा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन परियोजना के निर्माण में बाधा बन रहे रोहनिया थाने के हिस्से, जिसमें थानाध्यक्ष का कमरा और अन्य निर्माण शामिल हैं, को जल्द ही गिराया जाएगा। 13 किलोमीटर लंबी इस सिक्स लेन परियोजना पर लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

मंदिर और गांधी चबूतरा पहले ही गिराए गए

सिक्स लेन के रास्ते में आने वाले गांधी चबूतरा और भारत माता मंदिर को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। इनका निर्माण स्थानीय निवासियों ने 1968 में करवाया था। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा था।

प्रगति निरीक्षण पर डीएम और एमएलसी पहुंचे

डीएम वाराणसी एस राजलिंगम और एमएलसी धर्मेंद्र राय ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। खासतौर पर नाली निर्माण, विद्युत खंभों की शिफ्टिंग और थाने के आसपास पेड़ों की कटाई में देरी पर उन्होंने सख्त निर्देश दिए।

निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

• पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता केके सिंह को निर्देश दिया गया कि तुरंत टीम लगाकर रुके हुए काम शुरू कराएं।

• बिजली विभाग को खंभों की संख्या नोट कर जल्द से जल्द शिफ्टिंग का काम पूरा करने के लिए कहा।

• सड़क किनारे मौजूद पुराने और जर्जर वाहनों को हटाने का आदेश दिया।

• वन विभाग के साथ मिलकर पेड़ों की कटाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

• जलकल विभाग के जीएम से फोन पर वार्ता कर पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य शीघ्र कराने की बात कही।

इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात का संचालन सुगम हो जाएगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी। प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं।

Share this story