वाराणसी: सिगरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5,720 रुपये और मोबाइल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: सिगरा थाना पुलिस ने पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने ऑनलाइन ‘भाग्य लक्ष्मी’ ऐप के माध्यम से जुआ खेलने और खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई लहरतारा क्षेत्र में पौसारा मस्जिद के पास साजन चाय वाले की दुकान के सामने 18 मई 2025 को की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल (30 वर्ष, मुंसारी, कोयला बाजार, मच्छोदरी), हासिम उर्फ पंपू (48 वर्ष, माताकुंड, लहरतारा), जुल्फेकार (29 वर्ष, नयी पोखरी, पिशाच मोचन कुंड, लहरतारा), और मोहम्मद हशनैन अंसारी (52 वर्ष, लहरतारा) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से 5,720 रुपये नकद और तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में सिगरा थाना पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद थाना सिगरा में मुकदमा संख्या 0167/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी लहरतारा प्रशांत शिवहरे, उपनिरीक्षक रमाशंकर गुप्ता, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र दीक्षित, कांस्टेबल अनिल गौड़, और कांस्टेबल शिव नारायण मौर्या शामिल थे। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share this story