वाराणसी : सिगरा पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने एक हथियार तस्कर खुर्शीद आलम उर्फ गामा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसीपी चेतगंज डॉ. इशान सोनी ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक .32 बोर पिस्टल, एक रिवॉल्वर और दो .32 बोर कारतूस बरामद किए गए हैं। खुर्शीद बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर वाराणसी में बेचने की फिराक में था। उसे अमूल डेयरी कॉलोनी, सिगरा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, खुर्शीद आलम नदेसर में अंडा और ब्रेड बेचने का काम करता था, लेकिन इसकी आड़ में वह हथियारों की तस्करी करता था। वह पहले भी अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है और 1994 में जेल जा चुका है। यूपी और बिहार पुलिस की रडार पर लंबे समय से रहा यह तस्कर अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था। पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर विकल शांडिल्य (चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ), सब इंस्पेक्टर प्रशांत शिवहरे (चौकी प्रभारी लल्लापुरा), सब इंस्पेक्टर पुष्कर दुबे (चौकी प्रभारी रोडवेज), हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह और कांस्टेबल चिंताहरण तिवारी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share this story