स्वच्छता मानकों में टॉप-5 में शामिल हो वाराणसी, सीएम ने अफसरों को दिया लक्ष्य
नवंबर 2025 तक जिले को पूरी तरह से टीबी मुक्त करने की दी टाइमलाइन
बारिश के तत्काल बाद दालमंडी सड़क चौड़ीकरण काम शुरू कराने का दिया निर्देश
बोले, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माहौल खराब करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का करें समयबद्ध निस्तारण
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिले को नवंबर 2025 तक पूरी तरह टीबी मुक्त करने और स्वच्छता के मानकों में वाराणसी को टॉप फाइव सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा।

मुख्यमंत्री ने सड़क चौड़ीकरण कार्यों के दौरान धार्मिक स्थलों को स्थानीय लोगों से वार्ता कर उपयुक्त स्थानों पर विधि-विधान से स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्ध कार्य पूरा करने और देरी होने पर कार्रवाई का स्पष्ट निर्देश दिया। स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि वाराणसी को स्वच्छता में पीछे नहीं रहना चाहिए। इसके लिए नगर आयुक्त को नियमित स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नए बिल्डिंग बायलॉज की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया और सेमिनारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।

दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बरसात के तुरंत बाद शुरू करने, जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन के साथ शिक्षकों की तैनाती, स्कूली बैग, जूते-मोजे, ड्रेस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा में सीएम ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स के माध्यम से माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जातीय वैमनस्यता और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस बीटों को मजबूत करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण करने, "एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण" अभियान और नदी पुनरोद्धार कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रही 64 बड़ी परियोजनाओं की प्रगति और बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी, जिनकी कुल लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है। कज्जाकपुरा फ्लाइओवर का कार्य सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्रावण मास की तैयारियों, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारी दी। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने श्रावण मास की तैयारियों, सीसीटीवी निगरानी, पेट्रोलिंग, गो-तस्करी और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी साझा की।

बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

