वाराणसी : मनमाने ढंग से संचालित हो रही थी दुकानें, नहीं रखा मानकों का ध्यान, आवंटन निरस्त
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन ने अस्सी घाट पर संचालित हाईजेनिक फूड स्ट्रीट की 13 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया है। मानक के विपरीत दुकानों के संचालन पर नगर आयुक्त ने कार्रवाई की है। एक सप्ताह में सामान व संसाधान हटाने का निर्देश दिया है। इससे दुकानदारों में खलबली मची है।
पिछले दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अस्सी घाट पर आवंटित हाईजेनिक फुट स्ट्रीट की दुकानों का निरीक्षण किया था। उस दौरान आवंटित दुकानदारों की ओर से निर्धारित मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन नही किया जा रहा था, जबकि दुकानदारों ने वस्तु स्थिति कुछ अलग बतायी थी। इस पर नगर आयुक्त अपना पक्ष रखने के लिए दुकानदारों की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन इस मीटिंग में दुकानदारों ने प्रतिभाग नहीं किया।
नगर आयुक्त ने सभी दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर घाट से सामान व संसाधन हटाने का निर्देश दिया है। यदि सामान नहीं हटाया तो नगर निगम प्रशासन उसे हटा देगा। इसकी सारी जिम्मेदारी दुकानदार की स्वयं होगी। अस्सी घाट पर हाईजेनिक फुड स्ट्रीट के नाम से इन 13 दुकानों का आवंटन वर्ष 2018 में किया गया था, तभी से मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन न करने एवं गुणवत्ता ठीक न करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।