वाराणसी : शुक्र उदय के बाद गूंजेगी शहनाई, जुलाई में 6 दिन विवाह के मुहूर्त
वाराणसी। शुक्र ग्रह के उदय के बाद एक बाऱ फिर शहनाई गूंजेगी। मिथुन राशि में 29 जून को धन, वैभव, प्रेम, सौहार्द और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह का उदय होगा। इसके आठ दिन बाद मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। जुलाई में विवाह के लिए छह दिन लग्न है।
काशी के ज्योतिषाचार्यों व विद्वानों के अनुसार तीन माह पहले शुक्र के अस्त होने के कारण मांगलिक कार्यों पर विराम लग लगया था। अब 29 जून को शुक्र का मिथुन राशि में उदय हो रहा है। विवाह व मांगलिक कार्यों के लिए शुक्र का उदय होना जरूरी है। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर बुध की राशि मिथुन में शुक्र ग्रह का पश्चिम दिशा में उदय हो रहा है। हालांकि शुक्र उदय होने के आठ दिन के बाद विवाह के लिए मुहुर्त मिल रहा है। सात जुलाई से विवाह व मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे।
जुलाई में विवाह के लिए 7,9,11,12,13, 15 तारीख का मुहुर्त है। शादी-विवाह के साथ ही नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृह प्रवेश, भवन, वाहन और आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाएगी। फिर 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कार्यक्रमों पर विराम लग जाएगा।
चार राशियों को विशेष लाभ
शुक्र के उदय होने से वृषभ, सिंह, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए बेहतर होगा। वृषभ राशि वालों को धनलाभ, सिंह राशि को भौतिक सुखों की प्राप्ति, तुला राशि को निवेश से लाभ और कुंभ राशि वाले जातकों को सम्मान की प्राप्ति होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।