वाराणसी : सुपाड़ी फैक्ट्री पर SGST की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच
वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र स्थित एक सुपाड़ी फैक्ट्री पर बुधवार को स्टेट जीएसटी (SGST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। अचानक हुई इस छापेमारी से फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। टीम टैक्स चोरी की जांच कर रही है।
विभाग को पहले से टैक्स चोरी के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे, जिसके आधार पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 राम प्रकाश के नेतृत्व में करीब 15 अधिकारियों की तीन टीमों ने यह कार्रवाई की। बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे से फैक्ट्री और उससे जुड़े तीन गोदामों में एक साथ छापेमारी शुरू हुई। टीम ने मौके पर पहुंचते ही दस्तावेजों और खातों की गहन जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिए, ताकि किसी भी तरह की सूचना बाहर न जा सके। हालांकि, इसी बीच फैक्ट्री से साइड दरवाजे से भाग रहे कुछ कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पास आधा दर्जन से अधिक गोदाम मौजूद हैं। छापे की खबर फैलते ही कई गोदामों के कर्मचारी भी शटर गिराकर फरार हो गए। हालांकि, SGST की टीम ने इन गोदामों की भी तलाशी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी जांच पूरी होने तक किसी भी आधिकारिक बयान से बच रहे हैं।

