बनारस में पड़ रही भीषण ठंड, 1 से 8 तक के स्कूलों के लिए आदेश जारी, इस तारीख तक बंद रहेंगे वाराणसी में स्कूल
Updated: Jan 2, 2025, 18:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के ओर से गुरुवार को पत्र जारी कर इसकी घोषणा की गई।
वर्तमान में वाराणसी समेत पूरे यूपी में अत्यधिक ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। इस ठंड के चलते खासकर छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में समस्या हो रही है। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि बच्चों को इस कठोर सर्दी में बाहर भेजना एक बड़ी चिंता का विषय था।


