वाराणसी : कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें देर से पहुंच रहीं, यात्री हलकान  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्हें कड़ाके की सर्दी में स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा। 

जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस तीन घंटे, इंदौर-पटना एक घंटे, विशाखापत्तनम-गोरखपुर फेयर स्पेशल साढ़े तीन घंटे, और पटना-वाराणसी मेमू तीन घंटे देरी से पहुंची। नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे विलंबित हुई।

बरकाकाना-वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस पांच घंटे, पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, सारनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे और कामायनी एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी ट्रेन तीन घंटे और गोरखपुर-दादर स्पेशल दो घंटे की देरी से चल रही थी।

नीलांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे, दून एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची। जोधपुर-वाराणसी सिटी और द्वारिका एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से आईं, जबकि विभूति एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस क्रमशः दो घंटे और डेढ़ घंटे लेट रहीं।

ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे और बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवाओं पर लगातार असर जारी है। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story