वाराणसी : भेलूपुर डकैती कांड के आरोपित सात पुलिसकर्मी फरार घोषित, होगी कुर्की, चार माह से ढूंढ रही पुलिस
वाराणसी। सिविल जज (जूनियर डिविजन) शक्ति सिंह द्वितीय की अदालत ने भेलूपुर थाना क्षेत्र में 1.40 करोड़ की डकैती के मामले में नामजद सात पुलिसकर्मियों को फरार घोषित किया है। कोर्ट ने आरोपितों की कुर्की की घोषणा को उनके मकान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश के 30 दिनों के अंदर आरोपित हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
बैजनत्था क्षेत्र के आदि शंकराचार्य कालोनी स्थित गुजरात की फर्म के दफ्तर में 29 मई की रात डकैती हुई थी। 1.40 करोड़ रुपये लूट लिए गए थे। इस मामले में भेलूपुर थाने के पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई थी। सातों पुलिसकर्मियों के खिलाफ दो सितंबर को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद सातों अदालत में हाजिर नहीं हुए।
घटना के विवेचक भेलूपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने सातों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। अदालत ने दंड प्रक्रिया की धारा-82 के तहत कुर्की की उद्घोषणा जारी कर दी। घटना के मुख्य आरोपित तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा समेत पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।