वाराणसी :  शादी वाले दिन गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, मची अफरातफरी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना के धोबीघाट कज्जाकपुरा स्थित घर में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इससे सात लोग झुलस गए। परिवार में आज ही शादी है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर एसीपी कोतवाली समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। झुलसे हुए लोगों को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

नले

घर में शादी की वजह से मेहमान जुटे थे। उनके नहाने के लिए पानी गर्म हो रहा था। इसी दौरान सिलेंडर के रेल्यूलेटर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई। आग बुझाने में सात लोग झुलस गए। इनमें अनीता मिश्र (48 वर्ष), सोनी (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7 वर्ष), कार्तिक (2 वर्ष) और पिंकी (40 वर्ष) शामिल हैं। 

 konia

घटना की सूचना के बाद एसीपी कोतवाली ईशान सोनी मौके पर पहुंचे। वहीं लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

konia

konia

konia

konia

konia

konia

konia

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story