वाराणसी :  पार्कों में बनेंगे सेल्फी प्वाइंट और प्ले एरिया, फ्री मिलेगी सुविधा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के पार्कों में सेल्फी प्वाइंट और प्ले एरिया समेत तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पार्कों में हरियाली रहेगी। वहीं पौधों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर की व्यवस्था की जाएगी। इन पार्कों में लोगों को फ्री सुविधा मिलेगी। नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की एंट्री फीस अथवा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

काशी के पार्कों को संवारने की कवायद की जा रही है। इसके लिए नगर निगम की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसकी जिम्मेदारी एजेंसियों को दी जाएगी, जो पार्कों को नए कलेवर में विकसित करेंगी। पहले चरण में सिगरा स्थित शहीद उद्यान व मैदागिन के कंपनी बाग को और अधिक सुंदर बनाने की योजना है। यहां सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। वहीं ओपन जिम समेत अन्य तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 

पार्कों में हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे। वहीं इनकी सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर की सुविधा भी विकसित की जाएगी। पार्कों में खूबसूबरत फव्वारे भी लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पार्कों को सुंदर और सुसज्जित किया जाएगा। पार्कों को हरा-भरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story