वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था, भारत-पाक तनाव के मद्देनजर हाईअलर्ट

वाराणसी। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पूरे देश के साथ-साथ वाराणसी में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। इस संवेदनशील स्थिति में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट
अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर 24 घंटे आरपीएफ और जीआरपी के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में लगातार फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं संदिग्ध यात्रियों व उनके सामान की गहन जांच हो रही है। स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर और स्कैनर मशीनें लगाई गई हैं, जो किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाने पर अलार्म बजाती हैं। सभी यात्रियों को बैग चेक कराने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
सीसीटीवी और डॉग स्क्वॉड की निगरानी
कैंट रेलवे स्टेशन पर कुल 110 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी के लिए एक समर्पित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त, डॉग स्क्वॉड और विशेष टीमें स्टेशन पर नियमित जांच कर रही हैं। पार्सल बुकिंग के लिए भी एक्स-रे मशीनों से जांच की जा रही है, ताकि कोई संदिग्ध सामग्री स्टेशन पर न आ सके।
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है। स्टेशन निदेशक ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखा जा रहा है। समय-समय पर संयुक्त गश्त की जा रही है। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को काउंसल किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही उसकी आईडी जांच करें और पूछताछ के बाद ही आगे बढ़ने दें।
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने कहा, कि पहलगाम की घटना को देखते हुए हमने चौकसी बढ़ा दी है। हमारा स्टाफ पूरी तरह सतर्क है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। हम यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।" उन्होंने स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग की भी सराहना की।