वाराणसी : कैंट स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने चार तस्करों को दबोचा, 190 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 190 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1,40,000 रुपये आंकी गई है। इस ऑपरेशन में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 20504) के एसी कोच ए-4 के गेट पर शराब की तस्करी कर रहे थे।
ट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह और कांस्टेबल विनय कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह को सूचना दी। इस पर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई। सुरक्षाबलों ने प्लेटफॉर्म नं. 5 पर ट्रेन के एसी कोच ए-4 के गेट पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को उनके ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा।
बैग की तलाशी लेने पर अवैध शराब बरामद हुई। इस पर बिहार प्रांत के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के बांसघाट निवासी शारुफ मियां, थाना कोटवां के जसौली पट्टी के हरेश कुमार दास, थाना तुर्कालिया के चरगहां निवासी लाल मोहम्मद अंसारी, रामपुर चरगहां निवासी माशूम आलम को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी और आरपीएफ टीम में उपनिरीक्षक सोहनपाल वर्मा, गुलाम अख्तर अली, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, धर्मवीर, इरशाद, कांस्टेबल रुकसाद अली, शिव कुमार यादव, मनमोहन कुंडू, विरेन्द्र कुमार और सीआईबी लखनऊ के हेड कांस्टेबल श्यामा सुंदर यादव शामिल रहे।