वाराणसी : खेलो इंडिया के दौरान चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस कमिश्नर ने मातहतों संग की मीटिंग, बनी रणनीति

वाराणसी। शहर में आने वाले दिनों में खेलो इंडिया, G-20 Summit, मेयर, पार्षद का शपथ ग्रहण के साथ ही कई कार्यक्रम होने वाले हैं। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने में जुटा है। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
सीपी ने आयोजनों के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। कहीं जाम की समस्या न पैदा होने पाए। पुलिसकर्मी अपने-अपने प्लाइंट पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस स्तर पर चूक अथवा कमी पाई गई, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।
मीटिंग में एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एस चनप्पा, पुलिस उपायुक्त आरएस गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा व अभिसूचना सूर्यकांत त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त यातायात व प्रोटोकाल प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस आयुक्त स्टाफ आफिसर व प्रोटोकाल नीरज कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।