वाराणसी : शिवपुर के पास अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, दो की मौत, मचा कोहराम 

vns

वाराणसी। शिवपुर थाना के रोटी ढाबा के पास शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलट गई। इससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। 

चेतगंज के हबीबपुरा निवासी सत्यम यादव उर्फ बाबू (26) और नवाबपुरा दारा नगर के रहने वाले आदिल अहमद (27) शुक्रवार की सुबह स्कार्पियो से कहीं जा रहे थे। शिवपुर स्थित रोटी ढाबा के पास स्कार्पियो बेकाबू होकर पलट गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर शिवपुर थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story