वाराणसी :  हाईवे पर डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना के बीरभानपुर स्थित साई बाबा मंदिर के सामने हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

मिर्जामुराद क्षेत्र के कोर्री गांव निवासी अंकित जायसवाल अपने घर से स्कूटी से वाराणसी शहर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीरभानपुर गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पलट गई। वहीं स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी एवं कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

डंपर चालक घटना के बाद वाहन को घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। वहीं चालक की तलाश में जुट गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story