वाराणसी :  सिटी प्राइड मोंटेसरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों के नवाचारों को लोगों ने सराहा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिटी प्राइड मोंटेसरी स्कूल की लल्लापुरा एवं सिगरा शाखाओं में संयुक्त रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और तकनीक पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

123

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग और नॉन-वर्किंग दोनों प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए। वर्किंग मॉडल में शहर के प्रस्तावित रोपवे की झलक दर्शाने वाला मॉडल प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया डिज़्नी लैंड का मॉडल भी अभिभावकों और दर्शकों को खासा पसंद आया।

अन्य मॉडलों में एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, वाटर पावर सोर्स, सेव सिटी, रिवर क्लीनिंग मॉडल, सोलर सिस्टम, स्मार्ट स्ट्रीट प्रोजेक्ट, शॉर्टकट की, वॉटर साइकिल जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान को सरल और रोचक तरीके से समझाने का प्रयास किया, जिसे अभिभावकों ने काफी सराहा।

प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने प्रदूषण से प्रभावित होते पर्यावरण की ओर भी सबका ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने अपने मॉडलों के माध्यम से वायु, जल और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के व्यावहारिक उपाय बताए। विशेष रूप से सेव सिटी, एयर प्यूरीफिकेशन, सोलर सिस्टम और रिवर क्लीनिंग मॉडल पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते नजर आए।

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन सैयद रजीउद्दीन तथा उपचेयरमैन सैयद जियाउद्दीन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्या एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Share this story