वाराणसी : रमना में 75 एकड़ में बनेगा संत कबीर टेक्सटाइल पार्क, 5 हजार बुनकरों-कारीगरों को मिलेगा रोजगार
वाराणसी। रमना क्षेत्र में 75 एकड़ भूमि पर संत कबीर टेक्सटाइल पार्क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शासनादेश जारी होने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना को औपचारिक मंजूरी मिल गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टेक्सटाइल पार्क के निर्माण से जिले के हथकरघा और पावरलूम से जुड़े बुनकरों एवं कारीगरों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क के निर्माण से न केवल उद्योगों को स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी। परियोजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जिससे स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
संत कबीर के नाम पर बनने वाला यह टेक्सटाइल पार्क परंपरागत और आधुनिक उद्योगों का संगम होगा। इससे पावरलूम, हैंडलूम, रेडीमेड गारमेंट, डाइंग, प्रोसेसिंग और अन्य सहायक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। प्रशासन का अनुमान है कि इस परियोजना से लगभग 5000 बुनकरों और कारीगरों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
टेक्सटाइल पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर, वेयरहाउस, डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर, प्रशिक्षण केंद्र और आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगा और बाजार तक पहुंच आसान होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह परियोजना वाराणसी को टेक्सटाइल उद्योग के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय कारीगरों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलेगा और उन्हें काम की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

