वाराणसी : खुदकुशी कर जान देने वाले बुनकर के घर पहुंचे संजय सिंह, पत्नी को बंधाया ढांढस, दी आर्थिक सहायता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिछले दिनों दुलहीपुर में बुनकर सफीउर्ऱहमान ने खुदकुशी कर ली थी। इसकी सूचना पर आप नेता संजय सिंह ने बुनकर के घर पहुंचकर मुलाकात की। पत्नी ने आरोप लगाया कि 25 हजार रुपये बिजली बिल से परेशान होकर बुनकर ने खुदकुशी कर ली। इस पर आप नेता ने सरकार को आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में बुनकर लगातार आत्महत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी और बुनकरों के मुद्दों को संसद में उठाने का वादा किया।

सफीउर्रहमान की पत्नी ने सांसद को बताया कि मंदी के कारण काम नहीं मिल रहा था। दिनभर में मुश्किल से 500 रुपये कमा पाते थे, लेकिन बिजली का भारी-भरकम बिल उनके लिए असहनीय बोझ बन गया। अब वह और उनके छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं। संजय सिंह ने कहा, "योगी सरकार के तुगलकी फैसलों ने बुनकरों का व्यवसाय चौपट कर दिया। कमर्शियल बिजली दरों और काम की कमी ने बुनकरों को भुखमरी और आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।"

उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार में बुनकरों को पहले की तरह रियायती बिजली दरें नहीं मिल रही, जिससे हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बुनकर प्रभावित हुए हैं। अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में बुनकरों के लिए बिजली की दरें अधिक हैं और काम कम है। संजय सिंह ने योगी सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा, "प्रदेश में उद्योग-धंधे ठप हो रहे हैं, लोग आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार नफरत की राजनीति में व्यस्त है।" इस दौरान पवन तिवारी, वंशराज दुबे, सर्वेश मिश्रा, मुकेश सिंह, देवकांत वर्मा, विनय पटेल, रमा शंकर पटेल, अखिलेश पांडेय, अमर सिंह पटेल, जुबैर, जलालुद्दीन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Share this story