वाराणसी : सफाईकर्मी की करेंट से मौत, नगर निगम आश्रित को देगा नौकरी, मिलेगी वित्तीय सहायता

death by current
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ क्षेत्र में सफाई के दौरान करेंट में आने से सफाईकर्मी सुद्धू भारती (28 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर आयुक्त ने सफाईकर्मी की दुखद मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी और वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। 

सुद्धू भारती दशनीपुर, लमही के रहने वाले थे। नगर निगम वाराणसी में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात थे। बताया जा रहा है कि मेसर्स केके कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा प्रो पुअर योजना के अंर्तगत सारनाथ के धर्मशाला रोड, अशोक रोड क्षेत्र में सड़क निर्माण, लाइटिंग कार्य एवं दीवारों पर म्यूरल बनाने इत्यादि का कार्य किया जा रहा है, वहीं पर सफाईकर्मी सुद्धू भारती सफाई कर रहे थे। उस दौरान पास में लोहे के पोल में करेंट उतर रहा था। उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। 

नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सुद्धु भारती की मौत पर दुःख एवं गहरी संवेदना व्यक्त की। मृत सफाईकर्मी के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी एवं नियमानुसार आवश्यक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस संबन्ध में तत्काल कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story