वाराणसी : सपा व्यापार सभा ने उठाया नाइट मार्केट के मुद्दा, अफसरों पर कार्रवाई और व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की मांग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी व्यापार सभा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर नाइट मार्केट का मुद्दा उठाया। सपाइयों ने बिना जांच पड़ताल कंपनी के अनुबंध करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की मांग की। नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि नाइट मार्केट से विस्थापित पटरी व्यापारियों को वेडिंग जोन में स्थान दिलाकर स्थापित किया जाएगा। 

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष के प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नाइट मार्केट को 4 जुलाई की रात को उजाड़ दिया गया। कार्यदायी कंपनी के मानकों की जांच किए बगैर अनुबंध करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और व्यापारियों की क्षतिपूर्ति की मांग की गई। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्मार्ट सिटी योजना' के अंतर्गत तीन वर्ष पूर्व 10 करोड़ रुपये की लागत से 1.9 किमी लंबे नाइट मार्केट का उद्घाटन हुआ था। नगर निगम ने इसके संचालन का जिम्मा स्थानीय फर्म श्रेया इंटरप्राइजेज को 16 वर्षों के लिए सौंपा था, लेकिन तीन वर्षों में फर्म द्वारा 1.20 करोड़ रुपये की अपेक्षा मात्र 5 लाख रुपये ही जमा किए गए। परिणामस्वरूप अनुबंध रद्द कर नगर निगम ने बुलडोजर से सभी दुकानों को हटवा दिया। 

इस कार्रवाई से सैकड़ों दुकानदार सड़कों पर आ गए। व्यापारियों ने फर्म को अग्रिम भुगतान भी किया था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति संकट में है। समाजवादी पार्टी ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि पहले पुनर्वासन की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व उपसभापति डॉ. ओपी सिंह, डॉ. अजय चौरसिया, दिलशाद अहमद डिल्लू, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, विष्णु शर्मा, शंकर विश्नानी, मुरलीधर जायसवाल, काशीनाथ गुप्ता एवं सोहनलाल चौरसिया शामिल रहे।

Share this story